Assembly Election Dates: कोरोना के कहर के बीच आज होगा 5 राज्यों में चुनावों का ऐलान

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: आज (शनिवार) को विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान होने वाला है. आज दोपहर 3:30 इसकी घोषणा की जाएगी। बता दें कि साल 2022 में गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव होने जा रहे हैं.

वहीं, इससे पहले खबर आई थी कि कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव को टालने की मांग की जा रही है। दिल्ली में आज चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता इसी मुद्दे को लेकर आयोजित की है. साथ ही आयोग की ओर से कोरोना से जुड़े सभी नियमों का पालन करने को भी कहा गया है।

दूसरी ओर ऐसा कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में 6 से 8 चरण में विधानसभा चुनाव हो सकता है. हालांकि, अभी आयोग कोरोना को लेकर चुनाव पर काफी सोच विचार कर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2017 में 4 जनवरी को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था। जिसके 36 दिन बाद यानी 11 फरवरी से 8 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग की गई थी।