अनुच्छेद-370 को हुए 4 साल पूरे, कश्मीर की वादियों में सैलानियों का सैलाब

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 5, 2023

कश्मीर। जहां कश्मीर में एक समय गोलियों की बौछारें होती थी। आज वहां सैलानियों का सैलाब देखने को मिल रहा है। दरअसल हम बात कर रहे है अनुच्छेद-370 हटने के बाद कश्मीर कितना बदला हुआ नजर आ रहा है। आज अनुच्छेद-370 को हटाए 4 साल पूरे हो गए है।

भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को एक बार फिर दर्शनाथियों को लुभाने का मौका अनुच्छेद-370 हटने के बाद ही पूरी तरह से मिल पाया है। जिस वजह से यह पर भरी संख्या में लोग जगह-जगह से पहुँच रहे है और कश्मीर की इन खूबसूरत वादियों का मजा ले रहे है।

अनुच्छेद-370 को हुए 4 साल पूरे, कश्मीर की वादियों में सैलानियों का सैलाब

अनुच्छेद-370 को हटाने पर देश में मचा था बवाल!

एक समय जब अनुच्छेद-370 को हटाने की कोशिश गई तो देश में कई ऐसे आंदोलन भी हुए जिसमे इसके खिलाफ बड़ी बड़ी राजनीतिक पार्टी खड़ी हुई दिखाई दी थी। आज उन सभी पर सवाल उठ रहा है जो कश्मीर को आजादी अनुच्छेद-370 को न हटाने पर देने की बात करते थे। आंकड़ों की बात की जाए तो कश्मीर में अब आये दिन सेना पर पथ्तर बरसाने की घटना में कमी देखने को मिल रही है।

वही कुछ साल पहले की बात की जाए तो बाकी देश के लोग कश्मीर की इन खूबसूरत वादियों से दूर थे। अनुच्छेद-370 के हटने से बाहर देश के दर्शक भी अब कश्मीर आ – जा सकते है। जिस वजह से अब कश्मीर हर तरह से बदला – बदला नजर आने लगा है। अनुच्छेद-370 हटने की वजह से कश्मीर में अब नए होम स्टे, होटल और टेंट सिटी जैसे काम भी शुरू हो रहे है।