सेना ने LOC पर तैनात किए 3 हजार जवान, पाक के मंसूबे होंगे नाकाम

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 19, 2020

नई दिल्ली : पाक के नापाक मंसूबों को रोकने के लिए एलओसी पर 3 हजार जवान तैनात किए गए है. इस संबंध में जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दी है. सीमा पर लगातार जारी तनाव के बीच पाक के भारत में घुसपैठ करने के कयास लगाए जा रहे हैं, ऐसे में भारतीय सेना ने भी इसे नाकाम करने की पूरी तैयारी कर ली है.

एक ओर जहां पाक अपने आतंकवादियों को भारत भेजने की हर तरह की कोशिश कर रहा है, तो वहीं भारत ने भी पाक और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाबा देने की पूरी तैयारी कर ली है. भारतीय सेना द्वारा इसके लिए एलओसी पर तीन हजार अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है.

सूत्र बताते हैं कि भारतीय जवानों की तैनाती से पाकिस्तान की हर चालबाजी को नाकाम किया जाएगा. आतंकियों को भारत में कदम नहीं रखने दिया जाएगा और उन्हें सीमा पर ही रोक लिया जाएगा. सूत्र यह भी बताते हैं कि साल 2020 में भारत ने पाक द्वारा अपने आतंकियों को भारत में भेजने की कई कोशिशों को विफल किया है.