अरबाज–शूरा खान की तस्वीरों में बेबी बंप फ्लॉन्ट, पेरेंट्स बनने की अफवाहों ने पकड़ी रफ्तार!

Author Picture
By Alok KumarPublished On: July 10, 2025
अरबाज–शूरा खान की तस्वीरों से फैन्स में मचा हड़कंप!

बॉलीवुड के चर्चित कपल अरबाज खान और शूरा खान इन दिनों बेहद चर्चा में हैं। यह जोड़ी अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है, लेकिन इस बार उनके कारण चर्चा का विषय एक बेबिबंप से जुड़ी तस्वीर है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शूरा ने प्रीमियर पर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है, जिससे फैन्स के बीच पेरेंट्स बनने की अटकलें तेज़ हो गई हैं।


‘आंखों की गुस्ताखियां’ प्रीमियर पर आईं दोषी झलक

फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के हालिया प्रीमियर पर दोनों कपल बेजोड़ अंदाज़ में पहुंचे। ब्लैक आउटफिट में सामने आए अरबाज़ ने हाथों में हाथ डालकर शूरा को साथ रखा, लेकिन तभी कैमरे में फोकस आया उससे—शूरा ने हाथ अपने पेट पर रखा हुआ था, मानो गर्भवती होने का संकेत दे रही हों।

फैन्स ने किया प्यार भरपूर बेजोड़

इंटरनेट पर वायरल वीडियो के बाद से ही फैंस ने उनके लिए प्यार की बौछार कर दी है: माशा अल्लाह!”, मम्मी ग्लो!”, बहुत सुंदर कपल!

इन प्रतिक्रियाओं को देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फैन्स अब कपल की मैटरनिटी को लेकर और भी उत्साहित हैं।

दिसंबर 2023 में हो गई थी शादी, अब तैयारी हो रही है पेरेंटहुड की?

अरबाज खान और शूरा खान ने दिसंबर 2023 में निकाह किया था। सोशल मीडिया पर वायरल शादी की तस्वीरों ने उस समय खूब सूर्खियां बटोरी थीं। अब ये कपल अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ का आनंद ले रहा है और ऐसा लग रहा है कि वे जल्द ही अपने छोटे मेहमान का स्वागत करने की तैयारी में लग चुके हैं।

पेरेंट्स बनने की अफवाहों पर फिलहाल कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं

फिलहाल कपल ने इस बाबत कोई टिप्पणी या आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इससे एक ओर जहां फैन्स उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर शांति से इंतज़ार कर रहे हैं कब आएगी उनकी तरफ़ से यह जानकारी।

अरबाज–शूरा की यह मुलाकात एक बेबी बंप के संकेत से सोशल मीडिया पर छा गई है और चर्चा गर्म हो रही है। क्या सच में कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाला है? इस सवाल का जवाब दो-चार हफ्तों में सामने आ सकता है।