दिल्ली पुलिस की लोगो से अपील, हिंसक प्रदर्शन का सबूत हो तो करे सम्पर्क

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 29, 2021

नई दिल्ली: दिल्ली में 26 जनवरी भारत देश के गणतंत्र दिवस पर किसानो द्वारा आयोजित ट्रेक्टर रैली में देश की राजधानी पर हुए बवाल ने एक अलग ही रूप ले लिया है। दरअसल इस हिंसक प्रदर्शन में किसानो दिल्ली में स्थित देश की प्राचीन धरोहर लाल किले को भी नहीं बक्शा गया, इतना ही नहीं इन हिंसक प्रदर्शनकारियों ने देश के राष्ट्रिय तिरंगे का भी सम्मान नहीं किया। जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस हिंसक प्रदर्शन में मौजूद लोगो के खिलाफ कार्यवाही करना शुरू कर दी यही और देश में जहां भी यह किसान आंदोलन चल रहा था प्रशासन ने सभी किसानो को वहा से हटवा दिया है। इस हिंसक प्रदर्शन के संदिग्धों के खिलाफ कार्यवाही में दिल्ली पुलिस ने लोगो से एक अनूठी अपील की है।

ट्रेक्टर रैली में हुए इस हिंसक प्रदर्शन में शामिल संदिघ्ध लोगो के खिलाफ कार्यवाही शुरू करने के क्रम में दिल्ली पुलिस ने वहां मौजूद आम लोगो से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति के पास उस दिन घटित दिल्ली में विभिन्न हिंसक घटनाओं की तस्वीर या वीडियो हो तो वह पुलिस को दे। राजधानी में हुए इस हिंसक प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस ने इस अपील में आम लोगों से किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा भड़के जाने को लेकर और मीडियाकर्मियों, सभी से हिंसक घटनाओं के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी हो तो उसे दिल्ली पुलिस से साझा करने की अपील की है, जिसके लिये दिल्ली पुलिस ने एक स्पेशल फोन नंबर भी जारी किया है।

26 जनवरी को हुयी इस हिंसक प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस ने हिंसा के लिए सीधे तौर पर किसानों को जिम्मेदार ठहराया है। इस कड़ी में दिल्ली पुलिस ने एक अपील की है जिसके मुताबिक कहा गया है कि ’26 जनवरी 2021 को प्रदर्शनकारी किसानों ने एक ट्रैक्टर रैली निकाली थी और दिल्ली में हिंसा भड़काई थी, मीडियाकर्मियों सहित जनता के सभी सदस्य जो घटनाओं के गवाह हैं या जिनके पास घटना के बारे में कोई जानकारी है या उन्होंने अपने मोबाइल फोन या कैमरे पर कोई गतिविधि रिकॉर्ड की है, उनसे पुलिस का अनुरोध है कि वे आगे आएं और पुलिस के कार्यालय में बयान, फुटेज या तस्वीर हमें दें.” साथ ही पुलिस ने कहा है कि जानकारी देने वाली की पहचान को गुप्त रखा जायेगा।

दिल्ली पुलिस की इस अपील में आम लोगो को जानकारी देने के लिए एक फ़ोन नंबर जारी किया है 8750871237, इसके अलावा एक लैंडलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी दी गई है,जिसके जरिये आम जनता पुलिस को इसकी जानकारी दे सकते है। जो कि 011-23490094 लैंडलाइन नंबर है और isanandolanriots.26jan2021@gmail.com के नाम से एक ईमेल आईडी भी जारी की है।