संक्रांति पर पतंगें बिजली लाइनों से दूर उड़ाने की अपील

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 13, 2021

इंदौर: बिजली कंपनी ने मकर संक्रांति पर पतंगें बिजली की लाइनों, ट्रांसफार्मरों, पोल से दूर उड़ाने की अपील की है। इससे लाइनों एवं आमजन को नुकसान हो सकता है। मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि लाइनों पर पतंगें एवं धागों के कारण फाल्ट होने से न केवल विद्युत प्रवाह अवरूद्ध हो जाता है, बल्कि हादसा होने का भी अंदेशा होता है।

श्री तोमर ने बताया कि धागे एवं पतंगों में प्रयुक्त होने वाली बांस की कीमची दोनों ही लाइनों के लिए खतरा होती है, इसलिए पतंगबाजी लाइनों, पोल, ट्रांसफार्मर से दूर की जाए, ताकि खुशी के त्योहार को उमंग के साथ मनाया जा सके। बिजली कंपनी ने इसी तरह गिल्ली डंडे का खेल भी लाइनों, डीपी से दूर खेलने का अनुरोध किया है।