Aparna Yadav : समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, अपर्णा यादव ने थामा BJP का दामन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: January 19, 2022

आज यानी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव शामिल हो गई है। उनका बीजेपी में शामिल। उनका बीजेपी में शामिल होना समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अपर्णा यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी की तारीफ की। अपर्णा ने यह भी कहा कि राष्ट्रधर्म उनके लिए सबसे ऊपर है। अपर्णा यादव ने कहा कि, “ऐसी बात नहीं है। मैं बस यह कहना चाहती हूं कि मैंने हमेशा राष्ट्र को हमेशा धर्म माना है। हमेशा राष्ट्र के लिए ही फैसला लिया है। यह मेरी नई पारी है। मैं पीएम मोदी, सीएम योगी से बहुत प्रभावित हूं। उनकी नीतियां मुझे नैतिक रूप से भाती हैं, इसलिए मैंने बीजेपी ज्वाइन की।”