MP

एक और जंग? लेबनान ने इजरायल पर दागे 40 रॉकेट, ईरान ने कब्जे में लिया जहाज, 17 भारतीय हैं सवार

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 13, 2024

पिछले कई महीनों से चल रहे इजरायल और हमास के बीच जंग में अब लेबनान और ईरान की भी एंट्री हो गई है बता दें कि, लेबनान और ईरान, दोनों ही देशों ने इजरायल को एक साथ घेरने की कोशिश की है.

मिली जानकारी के अनुसार, लेबनान ने इजरायल पर 40 रॉकेट दागे है तो वहीं ईरान ने इजरायल की शिप को अपने नियंत्रण में ले लिया है. बताया जा रहा है कि इस शिप पर17 भारतीय नागरिक भी हैं. इस घटना के बाद अब क्षेत्र में काफी तनाव बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.

एक और जंग? लेबनान ने इजरायल पर दागे 40 रॉकेट, ईरान ने कब्जे में लिया जहाज, 17 भारतीय हैं सवार

इसको लेकर ईरान और लेबनान की संयुक्त सेना हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना के हमलों के जवाब में इजरायल पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं. यह भी दावा किया है कि गाजा में युद्ध की शुरुआत के बाद यह सबसे बड़े हमलों में से एक है. लेबनानी समूह ने पुष्टि की कि उसने उत्तरी इजरायल और कब्जे वाले गोलान हाइट्स में इजरायल की सेना को टारगेट करते हुए दर्जनों कत्युशा रॉकेट लॉन्च किए.

वहीं इजरायली सेना ने कहा कि लेबनानी हमले में 40 रॉकेटों में से कुछ को ध्वस्त कर दिया गया और कुछ रॉकेट खुले इलाकों में गिरे. इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. 7 अक्टूबर को गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से फिलीस्तीनी समूह हमास के सहयोगी हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच सीमा पार से रोजाना गोलीबारी हो रही है. समूह ने कहा है कि युद्धविराम होने के बाद वह इजरायल पर अपने हमले बंद कर देगा.