मात्र 7 दिन में अंजली मरावी ने कोरोना को हराया

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 2, 2021

भोपाल : कोरोना पॉजीटिव चिन्हित होने के बाद अंजली मरावी का पूरा परिवार चिंतित था। अंजली मरावी को उपचार के लिये पीटीएस स्थित कोरोना सेंटर में भर्ती करवाया गया। सेंटर की व्यवस्था, वातावरण, साफ सफाई, खान-पान एवं डॉक्टर की देखभाल से वह मात्र सात दिनों में ठीक होकर हंसते-हंसते अपने घर की ओर रवाना हुई।

उमरिया निवासी अंजली मरावी ने बताया कि 20 अप्रैल को उनकी कोरोना जाँच पॉजीटिव आई थी। परिवार के लोगों ने कोरोना उपचार के लिये पीटीएस स्थित कोरोना सेंटर में भर्ती करवाया। सेंटर में मिली उपचार एवं अन्य व्यवस्थाओं ने अंजली मरावी को मात्र सात दिवस में स्वस्थ कर दिया।

वे बताती है कि यहाँ प्रत्येक मरीज के साथ अच्छा व्यवहार के साथ समय पर चाय, नास्ता, भोजन, दवाईयाँ उपलब्ध कराई गई और चिकित्सकीय दल द्वारा लगातार पूछ-परख भी की जाती है। उन्होंने स्वस्थ होकर घर जाते वक्त यह भी कहा कि सेंटर में बिलकुल घर जैसा माहौल मिला। इसके लिये अंजली मरावी ने जिला कलेक्टर, आर.एम.ओ सहित अस्पताल के अन्य स्टॉफ का धन्यवाद भी ज्ञापित किया