आंध्रप्रदेश: कोरोना के बाद इस रहस्‍यमयी बीमारी ने ली 1 की जान, 292 की हालत खराब

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 7, 2020

देशभर में पहले से ही कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है वहीं अब आंध्रप्रदेश में एक नई रहस्यमयी बीमारी ने लोगों कि हालत खराब कर रखी है। जी हां आंध्रप्रदेश में एक रहस्‍यमयी बीमारी फैलनी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि आंध्रप्रदेश के राज्‍य के एलुरु जिले में इस बीमारी से एक की मौत हो गई है। वहीं करीब 300 लोगों की हालत इससे ख़राब बताई जा रही है। जिसके चलते वह सभी लोग अस्पताल में भर्ती करवाए गए है।


जानकारी के मुताबिक, इनमें से 140 लोगों का इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। जबकि अन्‍य लोगों की हालत स्थिर है। इसकी जानकारी पश्चिमी गोदावरी जिले के स्‍वास्‍थ्‍य अफसरों द्वारा दी गई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि ये कौनसी बीमारी है। जिसकी वजह से लोगों की हालत ख़राब हो रही है। लेकिन इस बीमारी के चलते अचानक लोगों की हालत ख़राब होने लग गई है।

बता दे कि इस बीमारी से दौरे पड़ना, जी मिचलाना जैसी परेशानी हो रही है। दरअसल, रविवार को जी मिचलाने और मिर्गी के दौरे पड़ने से 45 साल के एक व्‍यक्ति को विजयवाड़ा के सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद एलुरु प्रशासन में हड़कंप मच गया।