दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचेंगे अमित शाह, करेंगे चुनाव की बातचीत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 4, 2020

नई दिल्ली : अगले साल बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसकी तैयारी के लिए अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर 5 नवंबर को बंगाल जाने वाले हैं। आपको बता दे, एक तरफ तृणमूल तो दूसरी ओर बीजेपी इस तैयारी के लिए जोर लगा रही हैं। बीजेपी विधानसभा चुनाव में तृणमूल टक्कर देने के लिए कड़ी मशक्त में जुटी हुई है। इसकी वजह से ही बिहार चुनाव के बीच बीजेपी का ध्यान बंगाल पर बना हुआ है। इसी को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह बंगाल जा रहे हैं। यहां वह दो दिन तक रखेंगे। साथ ही चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा और बात चित करेंगे।


जानकारी के मुताबिक, ये भी खबर है कि अमित शाह पहले कोलकाता पहुंचेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से सीधे बांकुड़ा जाएंगे। इस दौरान वहां पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं के साथ क्लोज डोर मीटिंग करेंगे। उसके बाद आदिवासी के घर भोजन कर कोलकाता वापस आएँगे। फिर वह शुक्रवार को दक्षिणेश्वर कालीमंदिर जाएंगे। फिर वह पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। साथ ही वह इस दौरान कुछ विशिष्टजनों से मुलाकात भी करेंगे।