अमित शाह का कांग्रेस पर हल्ला बोल, कहा – कांग्रेस को घुसपैठियों में नजर आता है वोटबैंक

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 14, 2021

पश्चिम बंगाल और असम समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी के चलते सभी पार्टी अपने चुनाव प्रचार में काफी जोश दिखा रही है. वहीं आज यानी रविवार को केंद्रीय गुरमंत्री अमित शाह चुनाव में भाजपा को मजबूती देने के लिए असम पहुंचे है. वहीं एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा चुनाव असम के भविष्य के निर्माण करने का चुनाव है.

उन्होंने आगे कहा कि “आज हम यहां पर आने वाले असम विधानसभा चुनाव में अगली सरकार किसकी बनेगी, इसके निर्णय के लिए आए हैं. कुछ ही दिनों में आप सभी को पांच साल असम का शासन किस पार्टी और किस व्यक्ति के हाथ में रहेगा, वो तय करना है.”

रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि “चुनाव आता है तो विपक्ष के नेताओं के भाषण सुनते हैं तो सरकार के भ्रष्टाचार के किस्से सुनाई पड़ते हैं. मगर हमारे मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और हेमंत विश्व शर्मा ने पांच साल ऐसी सरकार चलाई है किविपक्ष भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता।

उन्होंने कहा कि “असम में कई जगह घुसपैठियों ने अतिक्रमण कर रखा था. असम की जनता का अधिकार छीना जाता था। भाजपा की सरकार ने घुसपैठियों का अतिक्रमण हटाने का काम किया है। इतने साल से कांग्रेस सरकार ये काम नहीं कर पाई, क्योंकि उन्हें घुसपैठियों में वोटबैंक दिखता।”