MP

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस राज्य में मास्क, होम आइसोलेशन हुआ अनिवार्य, सरकार ने जारी की ये गाइडलाइंस

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 27, 2023

COVID-19 New Jn.1 Variant: दुनिया के कई देशों के साथ भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना का नया वैरिएंट 41 देशों में तेजी से फैलने लगा है। नए वैरिएंट का नाम जेएन.1 है जो ओमिक्रॉन से सब-वैरिएंट BA.2.86 से बना है। बता दें केरल के बाद अब कर्नाटक में भी नए संक्रमितों का आंकड़ा डराने लगा है। इस बीच अब इन राज्यों में कोरोना संक्रमितों के लिए होम आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया गया है।

बता दें भारत में बीते मंगलवार के दिन में कोरोना के 412 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4170 तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि इन मामलों में से 69 मामले नए जेएन.1 सब-वैरिएंट के हैं। ये ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब-वैरिएंट BA.2.86 से बना हुआ है। पिछले 2022 की शुरुआत में BA.2.86 ही दुनियाभर में कोरोना के मामलों में तेजी का कारण बना था।

भारत में कोरोना के मामलें

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस राज्य में मास्क, होम आइसोलेशन हुआ अनिवार्य, सरकार ने जारी की ये गाइडलाइंस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी भारत में कुल 118977 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 7557 गंभीर या गंभीर स्थिति में हैं। हालांकि अभी किसी की मृत्यु के कोई सही आंकड़े नहीं मिले हैं। भारत में कोरोना की स्थिति पर बात करते हुए नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कोविड टास्कफोर्स के सह-अध्यक्ष राजीव जयदेवन ने कहा, “जैसा कि अपेक्षित था, कुछ मौतों की सूचना मिली है, लेकिन अधिकांश मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है.