स्वच्छ्ता के साथ अब म्युनिसिपल परफामेंस इण्डेक्स में भी इंदौर ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

Rishabh
Published on:

दिनांक 05 मार्च 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि भारत सरकार शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय द्वारा देश के चयनित 100 स्मार्ट सिटी एवं 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले अन्य 14 शहरो में सरल जीवन यापन हेतु सरल जीवन सुचकांक एवं मुनिसिल परफामेंस इण्डेक्स के आंकलन के आधार पर रहने योग्य सबसे अच्छे शहरो की रैकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

इसी के तहत आज शहरी विकास व आवासन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा द्वारा नई दिल्ली से आयोजित वर्चुअल कान्फेंस के दौरान सरल जीवन यापन हेतु सरल जीवन सुचकांक एवं मुनिसिल परफामेंस इण्डेक्स के आंकलन के आधार पर रहने योग्य सबसे अच्छे शहरो की रैकिंग की घोषणा की गई, जिसमें इंदौर 10 लाख से अधिक जनसंख्या के मुनिसिल परफामेंस इण्डेक्स के आंकलन के आधार पर रहने योग्य सबसे अच्छे शहरो में इंदौर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया और सरल जीवन सुचकांक में इंदौर देश में नवे स्थान पर रहा।

शहरी विकास व आवासन मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा नई दिल्ली से आयोजित वर्चुअल कान्फेंस के दौरान इंदौर सिटी बस आफिस स्थित स्मार्ट सिटी कन्ट्रोल रूम में सांसद  शंकर लालवानी, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा, आयुक्त प्रतिभा पाल को मुनिसिपल परफामेंस इण्डेक्स के आंकलन के आधार पर रहने योग्य सबसे अच्छे शहरो में इंदौर देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी गई। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सीईओ शीतला पाटले, आईडीए सीईओ विवेक क्षोत्रिय, पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, पुर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व सभापति अजयसिंह नरूका व अन्य उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री, महापौर, आयुक्त व शहर के नागरिक अच्छै हो वह शहर रैंक में अच्छा स्थान प्राप्त करता है- मंत्री पुरी

इस अवसर पर मंत्री हरदीपसिंह पुरी ने इंदौर को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी की मेहनत के परिणाम स्वरूप इंदौर मुनिसिपल परफामेंस इण्डेक्स में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, मंत्री पुरी ने कहा कि इंदौर में आयोजित 3 आर कान्फेंस के दौरान मेरी मुलाकात जब जापान के मंत्री से हुई तो मैने उनसे पुछा कि आप इंदौर कब आए तो उन्होने कहा कि मैं विगत दिवस इंदौर आया और मैने इंदौर में गंदगी ढुंढी लेकिन मुझे इंदौर में गंदगी नही मिली। इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में बडा ही महत्वपूर्ण कार्य करते हुए देश में चार बार नंबर वन स्वच्छ शहर बना है।

इस संबंध में किसी ने मुझसे पुछा कि क्या एक शहर रैंकिंग में प्रथम स्थान पर आता है तो मैने कहा कि जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री, शहर का महापौर व आयुक्त व समस्त जनप्रतिनिधि के साथ ही शहर की जागरूक व अच्छी जनता हो, वह शहर रैकिंग में अच्छा स्थान प्राप्त करता है।

सांसद शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता अभियान के आव्हान के पश्चात इंदौर ने इस पर अमल किया और इंदौर स्वच्छता में देश में चार बार नंबर स्वच्छ शहर बना। इसमें शहर के जागरूक जनता, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारियो का विशेष सहयोग रहा है, इंदौर शहर मुख्यमंत्री के सपना का शहर है, मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व के साथ-साथ इंदौर द्वारा किये गये विकास कार्यो का परिणाम है कि आज इंदौर ने मुनिसिपल परफामेंस इण्डेक्स में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा ने कहा कि शहर के जागरूक नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारियो के सहयोग से हमने यह स्थान प्राप्त किया है, इंदौर के नागरिक बहुत ही जागरूक है, जिस प्रकार से शहर विकास में सडक चैडीरकण का कार्य हो या स्वच्छता शुल्क जमा करने की बात हो, सभी में बढ-चढकर सहयोग करते है। इंदौर के जागरूक नागरिको के सहयोग से ही नगर निगम इंदौर ने स्वच्छता शुल्क के निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा की स्वच्छता शुल्क की वसुली की है। इंदौर में नदी-नाले में गंदा व सीवरेज का पानी बहता था, वह आउटफाॅल टेपिंग व नाला टेपिंग के कार्यो के परिणाम स्वरूप नाले सुख गये है, जिनमें नाला क्रिकेट, फुटबाॅल, दंगल खेले जा रहा है और नागरिको का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। नदी-नालो की सफाई व सौन्दर्यीकरण के परिणाम स्वरूप नदी-नालो के आस-पास रहने वालो के स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है।

आयुक्त पाल ने कहा कि सरल जीवन सुचकांक में कई सारे मापदंडो के आधार पर रैंक का निर्धारण होता है, इस रैकिंग में इंदौर खरा उतरा है, हम सभी बेहतर काम कर रहे है, इंदौर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के साथ ही अमृत प्रोजेक्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना, रिव्हर डेव्लपमेंट, स्वच्छता अभियान व अन्य विकास कार्य किये जा रहे है। उन्होने बताया कि सरल जीवन यापन हेतु सरल जीवन सुचकांक एवं मुनिसिल परफामेंस इण्डेक्स सर्वेक्षण दिनांक 1 फरवरी से प्रारम्भ होकर 29 फरवरी 2020 तक हुआ था, जिसमें शहरो की रैकिंग शहर में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओ की अद्योसरंचना बिजली, पानी, सडक, शिक्षा, आवास, स्वास्थ्य सेवाएं, प्रदुषण की स्थिति, जनमान्स की सुरक्षा, लोक परिवहन की स्थिति, वित्तीय सुविधाऐं, रोजगार, अपराधो की स्थिति, व्यापार की सरलता आदि के संबंध में निर्धारित मापदण्डो के आंकडो एवं उक्त सुविधओ के संबंध में आमजन द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के आधार पर की जाती है।

आयुक्त पाल ने कहा कि आगामी दिनो में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021, वाॅटर प्लस सर्वे, 7 स्टार रेकिंग सर्वे की टीम आने वाली है, इंदौर की जनता जागरूक व सहयोगी है और इस सर्वेक्षण में इंदौर की जनता सहयोग करेगी और इंदौर स्वच्छता का पंच लगाएगा।