Allu Arjun ने किया फैन की दिली ख्वाहिश को पूरा, ‘पुष्पा’ स्टार के दरियादिली के कायल हो गए फैंस

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: February 10, 2023
allu arjun fan moment

इंडियन सिनेमा के टॉप और फेमस एक्टर्स में से एक तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन अज किसी जान पहचान के मोहताज नहीं है और न सिर्फ तेलुगु दर्शक बल्कि हिंदी दर्शक भी अल्लू अर्जुन की फिल्मों और उनके स्टाइल को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और अपनी जबरदस्त फिल्मों और स्टाइल की बदौलत ही अल्लू अर्जुन आज न सिर्फ तेलुगु सिनेमा के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं

अल्लू अर्जुन ने दिखाई दरियादिली

अभिनेता को हाल ही में ‘पुष्पा: द रूल’ की शूटिंग के लिए विजाग में देखा गया था. यहां फैंस ने उनका जबरस्त स्वागत किया. अल्लू अर्जुन ने सेट पर उनसे मिलने आए एक फैन की जिंदगी भर की ख्वाहिश पूरी कर दी. अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात की और उनके साथ कुछ खूबसूरत पल बिताए.

Allu Arjun ने किया फैन की दिली ख्वाहिश को पूरा, 'पुष्पा' स्टार के दरियादिली के कायल हो गए फैंस

 

पुष्पा 2 की शूटिंग कर रहे हैं अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन कई बार अपने फैंस के साथ अपने दयालु व्यवहार से सुर्खियां बटोर चुके हैं. वहीं इस इवेंट में पहुंचे एक्टर अपने इसी व्यवहार के साथ फैंस से मुखातिव हुए. ‘पुष्पा’ अभिनेता को शारीरिक रूप से अक्षम एक फैन को गोद में लेकर तस्वीरें क्लिक करते देखा गया. नेटिज़न्स अभिनेता की इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं और उनके दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इस फोटो के साथ अल्लू अर्जुन का लेटेस्ट लुक भी चर्चा में बना हुआ है जिसमें वो शानदार बॉडी के साथ लंबे बालों में नजर आ रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि ये लुक उनकी आने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ में देखने को मिलेगा. सुकुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के अलावा, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल और जगदीश प्रताप बंदारी भी नजर आएंगे. फिल्म में देवी श्री प्रसाद का संगीत है, जो ‘ऊ अंतवा’ और ‘श्रीवल्ली’ जैसे शानदार गाने दे चुके हैं.

Also Read: दुल्हन बनी केंद्रीय मंत्री Smriti Irani की बेटी शेनेल, लाल जोड़े में लगी बेहद खूबसूरत, देखें Photo