लोक निर्माण विभाग के सभी कार्य होंगे ऑनलाइन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 9, 2021

इंदौर: साधिकार समिति की हुई 37वीं बैठक में लोक निर्माण विभाग में वर्क एण्ड एकाउण्ट मेनेजमेंट सिस्टम की स्थापना करने के लिये सूचना एवं प्रौद्योगिकी परियोजना की समीक्षा एवं अनुमोदन पर 6 करोड़ 52 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई। प्रमुख सचिव नीरज मण्डलोई ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के सभी कार्य मेप आईटी द्वारा किये जायेंगे। इस परियोजना के पूर्ण होने से विभाग में सबसे निचले स्तर पर स्टीमेट बनाने के कार्य से लेकर तकनीकी स्वीकृति, प्रशासकीय स्वीकृति के बाद कार्यों की निविदा आमंत्रण एवं कार्यों की प्रगति एवं भुगतान संबंधी समस्त कार्यवाही ऑनलाईन हो जाएगी।