शादी की सारी रस्में हुईं, वरमाला भी हो गई, लेकिन ये डिमांड पूरी नहीं हुई तो 7 फेरों से ठीक पहले भागा दूल्हा

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: February 12, 2023

दहेज़ हमारे सामज में अभिश्राप बनकर उभरा है वैसे तो आज कल कई लोग दहेज़ के खिलाफ है लेकिन आज भी कई जगह ऐसी है जहां बिना दहेज़ के बबेटी की शादी नहीं की जा सकती है वैसे तो अब सब मोर्डर्न हो गए है बेटे और बेटी में कोई फ़र्क़ नहीं करते लेकिन फिर भी आज कई जगह ऐसी है जहां बेटी पैदा होने पर उसकी शादी की चिंता में माँ बाप के मन में उसे मारने का ख्याल आ ही जाता है क्युकी उस इलाके या जगह पर दहेज़ की बहोत मांग होती है ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है जिसमे दहेज़ न मिलने से नाराज युवक शादी छोड़कर भाग गया

ग्वालियर में दहेज में अपाचे बाइक न मिलने से नाराज दूल्हा फेरे लेने से पहले शादी का कोट उतारकर मंडप छोड़ भाग गया. जनक गंज में आयोजित शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहना चुके थे. इसी दौरान दूल्हे की नजर दहेज के लिए लाई गई शाइन बाइक पर पड़ी तो वह नाराज हो गया. उसने अपाचे गाड़ी की डिमांड की. दुल्हन के परिवार वालों ने इस डिमांड को मानने से इनकार कर दिया तो नाराज दूल्हे ने दुल्हन के भाई के साथ मारपीट कर दी और फिर फेरे लेने से पहले ही मंडप छोड़कर भाग निकला. दुल्हन के परिवार वालों ने काफी मिन्नतें की लेकिन दहेज लोभी दूल्हा नहीं रुका शादी का कोट उतारकर नौ दो ग्यारह हो गया.

शादी की सारी रस्में हुईं, वरमाला भी हो गई, लेकिन ये डिमांड पूरी नहीं हुई तो 7 फेरों से ठीक पहले भागा दूल्हा

यह शादी आराधना मैरिज गार्डन में हो रही थी. इसमें बहोड़ापुर के कुशवाहा परिवार की बेटी की शादी तारागंज के रहने वाले मोनू कुशवाहा से हो रही थी. लड़की के भाई राहुल कुशवाहा और घरवालों ने बारात का जमकर स्वागत किया. शादी की रस्में हुईं और दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला भी डाल दी. इसके बाद जैसे ही दूल्हा मोनू स्टेज पर रिसेप्शन के लिए जाने लगा तो उसकी नजर पास रखे दहेज के सामान पर पड़ी. इसमें शाइन बाइक रखी हुई थी. ये देख दूल्हे मोनू कुशवाहा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने दुल्हन के भाई राहुल को बुलाया और के पास पहुंचकर दूल्हे मोनू ने कहा कि वह अपाचे गाड़ी ही लेगा.