किसान आंदोलन को लेकर खुफिया एजेंसियों का अलर्ट, किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 26, 2021

नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। दरअसल, खुफिया एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तान स्थित आईएसआईप्रस्तावित किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान खतरा पैदा कर सकती है। बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शनों के सात महीने पूरे होने पर आज किसान लखनऊ स्थित राजभवन का घेराव किया गया। जिसको देखते हुए ये फैसले लिए गए है –


-खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस,CISF को सतर्क किया
-ISI एजेंट आंदोलन की आड़ में हिंसा भड़का सकते हैं
-आंदोलन को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची जा रही
-ISI हिंसा फैलाने की कोशिश कर सकता-खुफिया विभाग!
-खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को पत्र भी भेजा
-सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी कर लिए गए हैं- सूत्र
-आज कुछ मेट्रो स्टेशन कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगे
-मेट्रो स्टेशनों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी
-विवि, सिविल लाइंस,विधानसभा मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे।