Akshaya Tritiya/EID : एक ही दिन अक्षय तृतीया और ईद! रद्द हुई पुलिस की छुटियां, अलर्ट जारी

Ayushi
Published on:

Akshaya Tritiya/EID : इन दिनों देश में हिंसा का माहौल देखने को मिल रहा है इन सबको देखते हुए सरकार त्योहारों के लिए काफी सख्त होती नजर आ रही है। दरअसल, पहले राम नवमी के जुलुस पर पथराव फिर हनुमान जयंती पर पथराव देख अब सरकार ने अक्षय तृतीया और ईद के त्यौहार को देखते हुए पहले से ही सख्ती बरतना शुरू कर दी है।

Must Read : 19 April: श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आज का श्रृंगार दर्शन

सबसे पहले सीएम योगी ने अक्षय तृतीय और ईद के लिए पुलिस-प्रशासन को सतर्क कर दिया है। दरअसल, अक्षय तृतीय और ईद एक ही दिन होने की संभावना बताई जा रही है जिसके चलते ये फैसला लिया जा रहा है। साथ ही इस वजह से पुलिस की छुटियां भी रद्द कर दी गई है। इतना ही नहीं यूपी में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है क्योंकि कुछ दिनों में दिल्ली और यूपी के लोगों ने हिंसा का माहौल हनुमान जयंती के दिन बनाया था।

अगले आदेश तक पुलिस की छुटियां निरस्त –

जानकारी के मुताबिक, शांति को देखते हुए सरकार ने चाक-चौबंद बनाए रखने के लिएसभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी से लेकर एसएसपी, सीओ और थानाध्यक्ष के अवकाश 4 मई तक के लिए निरस्त कर दिए है। वहीं अगले 24 घंटे में तैनाती स्थल पर पहुंचने का भी निर्देश दे दिया है। इसके अलावा सीएम योगी ने कहा है कि धार्मिक आजादी सबको है, लेकिन अजान और हनुमान चालीसा माइक पर पढ़ने के लिए माइक की आवाज परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए।

Must Read : Corona: दिल्ली में बढ़ी कोरोना की आहट! 24 घंटे में फिर 500 से ज्यादा नए मामले दर्ज

सीएम योगी ने कहा –

आपको बता दे, अभी रमजान का महीना चल रहा है। ऐसे में ईद का त्यौहार और अक्षय तृतीया एक ही दिन होने की आशंका जताई जा रही है। जिसको देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा। आगे सीएम योगी ने कहा कि तहसीलदार, एसडीएम, थानाध्यक्ष हो या सीओ हो सभी अधिकारी अपनी तैनाती के क्षेत्र में रहे और वहीं पर विश्राम करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी आवास है तो वहां रहें या किराए का आवास लें। वहीं रात्रि में अपने ही क्षेत्र में रहें। इस व्यवस्था का कड़ाई से पालन होना चाहिए।