अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा बीजेपी पर भरोसा नहीं

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 2, 2021

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहे ड्राई रन पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि मुझे बीजेपी सरकार पर भरोसा नहीं है, इसलिए मैं कोरोना वायरस की वैक्सीन अभी नहीं लगाऊंगा।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार थाली और ताली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है। उन्होंने आगे कहा कि ताली और थाली से ही कोरोना को भगा दे सरकार। अखिलेश यादव बोले, “मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में देश ने बेहद मुश्किल दिन देखे हैं। देश में इतने काले और इतने ख़राब दिन हम लोगों ने कभी नहीं देखे थे। यूपी सरकार ने इतने झूठे वादे किए हैं, जिनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।