देश में रबी सीजन की रिकार्ड बुवाई, कृषि मंत्री ने किया किसानों का अभिनन्दन

नई दिल्ली : देश में इस बार रबी सीजन की 675 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रिकार्ड बुवाई हुई है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने यह जानकारी देते हुए किसान भाइयों-बहनों का अभिनन्दन करते हुए बधाई दी है। 22 जनवरी 2021 तक की स्थिति के अनुसार रबी फसलों के अंतर्गत कुल क्षेत्र कवरेज पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान हुए 656.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल के मुकाबले 675 लाख हेक्टेयर क्षेत्र है।

पिछले वर्ष लगभग 662 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की कुल बुवाई हुई थी। पिछले वर्ष की आज तक की अवधि की तुलना में लगभग पौने उन्नीस लाख हेक्टेयर क्षेत्र में अधिक बुवाई हुई है। गेहूं, चावल, मोटा अनाज, रेपसीड एवं सरसों सहित अन्य लगभग सभी फसलों के कवरेज क्षेत्र में वृद्धि हुई है।

श्री तोमर ने कहा कि किसानों के अथक परिश्रम से यह उपलब्धि संभव हो सकी है। किसानों ने कोरोना महामारी के बावजूद खरीफ सीजन की भांति ही रबी फसलों के अंतर्गत भी रिकार्ड क्षेत्र कवरेज की प्रगति हासिल की है जो अभिनन्दनीय है।