आगरा: नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, आठ की मौत, चार घायल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 11, 2021
Accident News

नई दिल्ली : आगरा नेशनल हाईवे पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, आज सुबह थाना एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित मंडी समिति के सामने एक बड़े सड़क हादसे में आठ लोगो की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं।

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि “टूंडला की ओर से झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी मथुरा जा रही थी। अचानक स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा घुसी”।

उन्होंने आगे बताया कि “रामबाग की ओर से सामने से ट्रॉला आ रहा था। स्कॉर्पियो ट्रॉला से जा टकराई। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है”।

वहीं इस हादसे की वजह स्कॉर्पियो के चालक को झपकी आने की बताई जा रही है। सभी मृतक बिहार के रहने वाले बताए गए हैं।