सचिन के बाद धोनी को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 15, 2024

Mahendra Singh Dhoni Invitation : इन दिनों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर चारो ओर उत्साह नजर आ रहा है। जिसे देखो वह रामभक्ति में डूबा हुआ है। इससे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी भी अछूते नहीं है। इन्हें भी मंदिर की ओर से प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का सुअवसर मंदिर संस्थानों द्वारा दी जा रहा है।

बता दें कि, सचिन तेंदुलकर के बाद आज निमंत्रण पत्र के साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी रामलला का न्योता मिला है। बताया जा रहा है कि प्रदेश बीजेपी के संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने धोनी को यह निमंत्रण पत्र सौंपा और श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आने का आग्रह किया।

जानकारी के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई मिट्टी भेंट की जायेगी। मिट्टी को डिब्बों में पैक किया जा रहा है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जायेगी।