कोरोना से ठीक होने के बाद इस बीमारी की चपेट में आया मरीज, गलने लगी हड्डियां

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 13, 2021

पुणे: कोरोना संक्रमण से बचने के बाद कई मरीजों को नई-नई तरह की परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है. हाल ही में एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर डॉक्टर्स तक हैरान हो गए हैं. दरअसल, पुणे में ठीक हो चुके मरीजों में नया फंगल इंफेक्शन देखा गया है, जो मरीज के रीढ़ की हड्डियों को गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है. इससे पहले भी म्यूकरमाइकोसिस नाम का एक संक्रमण सामने आया था, जो कोविड से ठीक हो चुके मरीजों के लंग्स और साइनस को प्रभावित कर रहा था.

इस नए फंगल इंफेक्शन का मामला तब सामने आया, जब 66 वर्षीय एक मरीज ने कोविड से उबरने के एक महीने बाद हल्के बुखार और कमर में तेज दर्द की शिकायत की थी. शुरुआत में मरीज का इलाज दवाओं के जरिए किया जा रहा था, लेकिन बाद में जब MRI स्कैन किया गया, तो पता चला कि एक गंभीर संक्रमण spondylodiscitis का कारण बना.

मेडिकल भाषा में Aspergillus Osteomyelitis कहे जा रहे इस फंगल इंफेक्शन का पता लगाना मुश्किल है, क्योंकि यह TB की तरह लगता है. ऐसा फंगल इंफेक्शन कोविड से उबर चुके मरीजों के मुंह में पाया जाता है और दुर्लभ मामलों में इसकी मौजूदगी फेफड़ों में भी होती है.