महाराष्ट्र, राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश में भी 1 मई से होने वाला वैक्सीनेशन टला

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 29, 2021
indore news

मध्यप्रदेश में कोरोना का केहर जारी है, ऐसे में 1 मई से शुरू होने वाले 18+ वैक्सीन टीकाकरण अभियान के लिए कल से ही रेजिस्ट्रेशन शुरू हुए है और आज इस अभियान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जो की प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा ही दी गई है।

बता दें कि प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा है कि – भारत बायोटेक और SII दोनों कंपनियों से संपर्क के बाद पता चला है कि हमें 1 मई को वैक्सीन डोज उपलब्ध नहीं हो पाएंगी जिसके चलते 1 मई से 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जा सकेगा। जैसे ही वैक्सीन प्राप्त होगी, टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

आगे उन्होंने कहा कि ” प्रदेश में कोरोना का टीका 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को भी निशुल्क लगाया जाएगा, जैसे-जैसे निर्माता कंपनियों से वैक्सीन के डोज़ प्राप्त होंगे, वैसे वैसे टीकाकरण किया जाएगा” बात अगर प्रदेश में वैक्सीन टीकाकरण की करे तो आज तक 80 लाख 66 हजार 980 डोज़ लगाए गए हैं।