MP

महाराष्ट्र के बाद कोरोना के रेडार पर अब दिल्ली, लग सकता है लॉकडाउन?

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 12, 2021
corona cases in india

नई दिल्ली : एक बार फिर देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली में भी कोरोना का कहर बढ़ता दिखाई दे रहा है. सामने आए नए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि, पिछले दो महीनों में आज कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में आज कोरोना के 14,317 मरीज मिले, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. साथ ही कोरोना से मृतकों की कुल संख्या 52,667 पहुंच गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना के बढ़ते कहर के चलते नागपुर में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं राज्य सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए अन्य कई इलाकों में लॉकडाउन लगाने का संकेत दिया है. बता दें पुणे में 21276 कोरोना के एक्टिव केस हैं, नागपुर में 13800, ठाणे में 10825, मुंबई में 10563 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

महाराष्ट्र के बाद कोरोना के रेडार पर अब दिल्ली, लग सकता है लॉकडाउन?

वहीं गुरुवार को देशभर में मनाई गई महाशिवरात्रि पर्व पर कई धार्मिक जगहों पर कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए पर्व मनाया गया. जानकारी के लिए बता दें कि, नागपुर में बाईट दिन 1710 नए मामले सामने आए थे. यहां एक ही दिन में कोरोना के इतने मामले आने का रिकॉर्ड रहा है. इसको देखते हुए सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है. वहीं नागपुर नगर निगम ने कल यानी बुधवार को कहा था कि कोरोना के नए मामले महिलाओं और 20 से 40 आयु वर्ग के लोगो में आ रहे हैं. नगर निगम प्रशासन ने कहा था कि लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं.