अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुई एडमिट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 29, 2021
Shweta Tiwari

नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हाल ही में स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नजर आई थीं। वहीं अब खबरों के मुताबिक, श्वेता तिवारी जल्द ही ‘बिग बॉस 15’ में बतौर ट्राइब लीडर बनकर दिखाई देने वाली हैं। लेकिन इस बिजी शेड्यूल के चलते श्वेता को अस्पताल में भर्ती किया गया है। आपको बता दें कि, श्वेता तिवारी का मुंबई के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

ALSO READ: BJP का हाथ थामेंगे कैप्टन अमरिंदर ! अमित शाह से की मुलाकात

वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक किताब पढ़ते हुए की खुद की फोटो पोस्ट की थी। फैन्स ने इस फोटो में देखा कि श्वेता तिवारी के हाथ पर ड्रिप चढ़ने वाली नीडल लगी है। ऐसे में वह चिंतित हो उठे और उन्होंने एक्ट्रेस की तबीयत को लेकर सवाल पूछने शुरू कर दिए।

साथ ही श्वेता तिवारी की टीम ने स्टेटमेंट जारी किया। उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस ठीक हैं और रिकवर हो रही हैं। मौसम बदलने के कारण उन्हें कमजोरी और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई थी। अब वह एकदम ठीक हैं। टीम ने स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा कि, “हमें कई कॉल्स आ रही हैं और सभी श्वेता तिवारी के हेल्थ के बारे में अपडेट मांग रहे हैं। हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि श्वेता तिवारी लो ब्लड प्रेशर और कमजोरी के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थीं। एक्ट्रेस लगातार ट्रैवल कर रही थीं, जिसके कारण उन्हें ऐसा महसूस हुआ।”

टीम ने आगे कहा कि हम सभी का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने श्वेता तिवारी के लिए प्रार्थना की और उनके लिए अच्छी विशेज भेजीं। वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं और भरपूर आराम कर रही हैं। वह जल्द ही घर लौटेंगी।