फिलिस्तीन की कश्मीर से तुलना कर एक बार फिर विवादों में घिरे अभिनेता प्रकाश राज

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 18, 2024

हमेशा से अपने विवादित बयानों को लेकर साउथ एक्टर प्रकाश राज चर्चा का विषय बने रहते हैं। एक बार फिर अभिनेता एक बार फिर अभिनेता ने ऐसा बयान दिया जिससे वो ख़बरों में आ गए हैं।

साउथ के दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज एक बार फिर अपने बयान के चलते विवादों में घिर गए हैं। दरअसल इस बार अपने बयान में अभिनेता ने फिलिस्तीन की तुलना कश्मीर से कर दी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब प्रकाश राज ने कोई विवादित बयान दिया हो। हाल ही में अपने बयान में उन्होंने फिलिस्तीन की तुलना कश्मीर से की है, इसके अलावा उन्होंने कुछ ऐसा भी कह दिया जो देखते ही देखते काफ़ी चर्चा का विषय बन गया।

फिलिस्तीन की कश्मीर से तुलना कर एक बार फिर विवादों में घिरे अभिनेता प्रकाश राज

आपको बता दें की हाल ही में अभिनेता प्रकाश राज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वे कह रहे हैं की फिलिस्तीन में जो कुछ हो रहा है क्या वह न्याय है? जिस चीज़ की हमें ज़्यादा ज़रूरत है वो न्याय है। इसके अलावा उन्होने आगे कहा की आप पक्ष नहीं ले सकते हैं क्योंकि पक्ष लेने का कोई मुद्दा नहीं है। आप सिर्फ उन्हें उनकी जमीन दे दीजिए। बस इतना ही।’