माॅडल युवती का अश्लील वीडियो शूट कर फार्म हाउस पर देता था आरोपी, गिरफ़्तार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 3, 2020

इंदौर। पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर झोनल कार्यालय इंदौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि अपराध क्रमांक 128/2020 में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी अजय गोयल द्वारा माननीय न्यायालय को अग्रिम जमानत याचिका लगायी थी, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा जमानत याचिका खारिज करने पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश होने पर माननीय न्यायालय से अनुमति लेकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लिया गया। अपराध में अन्य आरोपियों की संलिप्तता एवं अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ जारी है। आरोपी अशोक सिंह, विश्वनन्द पाण्डे, अनिल द्विवेदी, सुनिल जैन एवं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। 
आरोपी- अजय गोयल पिता अशोक गोयल उम्र- 46 साल निवासी- 122, शुभम पैलेस थाना एरोड्रम, इन्दौर (म0प्र0)