Aamir Sayani passes away : आवाज की दुनिया के जादूगर माने जाने वाले अमीन सयानी अब हमारे बीच नहीं रहे। बता दे कि आमिर सयानी पत्रकार, रेडिया आर्टिस्ट के रूप में पूरी दुनिया के दिलों पर राज करते थे। वे एक मात्र देश के ऐसे पहले रेडियो स्टार रहे थे, जिनका बड़े-बड़े फिल्म स्टार भी सम्मान करते थे। बता दे कि आमिर सयानी ने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली, उनका अंतिम संस्कार कल मुंबई में किया जायेगा।
‘बिनाका गीत माला’ से मिली पहचान
लोकप्रिय रेडियो होस्ट में शुमार अमीन सयानी देश के एकमात्र ऐसे पहले रेडियो होस्ट थे, जिनका बड़े-बड़े फिल्म स्टार भी सम्मान करते थे। बताया जाता है कि अमीन को ‘बिनाका गीत माला’ से अपने काम की पहचान मिली थी, उस समय ‘ उन्होंने ‘बिनाका गीत माला’ कार्यक्रम के माध्यम से अपनी आवाज के जादू से धूम मचा दी थी।
अमीन सयानी के अचानक निधन से सदमे में परिवार
अमीन सयानी की हार्ट अटैक से अचानक मौत होने से उनके बेटे रजिल सायानी समेत सभी परिजन गहरे सदमे में हैं। परिवार में उनके निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ पड़ी है. उनके बेटे ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘अमीन सयानी’ को मंगलवार रात को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें तुरंत एचएन रिलायंस अस्पताल ले जाया गया, जहां शाम करीब सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।










