Aaj Ka Mausam 15 March 2025 : आज इन राज्यों में भारी बारिश के साथ होगी बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Aaj Ka Mausam, 15 March 2025 : मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में बताया है की आज से देश के कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू होने वाला है. इस दौर के 16 मार्च तक चलने की संभावनाएं है. इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बारिश के साथ ही तेज बर्फबारी का भी अलर्ट है.

Raj Rathore
Raj Rathore
Published:

Aaj Ka Mausam : मौसम विभाग के मुताबिक, एक चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) बंगाल, असम, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान क्षेत्र में बना हुआ है. इसकी वजह से देश के कई राज्यों में बारिश होने के आसार है. आज दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, यूपी, हरियाणा के कई इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है. इनके अलावा मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, नागालैंड में बारिश के साथी बर्फबारी होने की भी संभावनाएं है. अब जानते है किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज…

Aaj Ka Mausam

UP Weather : पश्चिमी यूपी में जारी रहेगा बारिश का दौर

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राज्य में गुरूवार को होली के दिन पश्चिमी क्षेत्र में बारिश के साथ ओलवृष्टि भी हुई है. आज भी उत्तरप्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावनाएं है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश होने के भी आसार है.

Delhi Weather : दिल्ली में होगी हलकी बारिश

गुरूवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज दिल्ली में बूंदाबांदी यानी हलकी बारिश ही होने की उम्मीद है. दिन भर बादल छाए रहेंगे जिससे अगले 24 घंटो में कभी भी बारिश हो सकती है. प्रदूषण की बात की जाए तो गुरूवार शाम तक राजधानी की एक्यूआई 170 ही दर्ज की गई है, जो मध्यम’ श्रेणी में आता है.

Rajasthan Weather : राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र की माने तो आज राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने वाली है. राज्य में जैसलमेर, जयपुर, बीकानेर, फलौदी, भरतपुर सहित कई और जिलों में बादल बरसते हुए देखे जा सकते है. इतना ही नहीं बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. अगले 2 दिनों में राजस्थान के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. तापमान की गिरावट तीन डिग्री तक हो सकती है.

Kashmir Weather : कश्मीर में बारिश के साथ होगी बर्फबारी

कश्मीर के जहां एक तरफ मैदानी इलाकों में बारिश वहीं दूसरी तरफ उच्चाई वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी हुई है. उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग, गुरेज सहित कुछ जगहों पर बुधवार रात से शुरू हुई बर्फबारी गुरूवार तक चली है. श्रीनगर सहित अधिकतर मैदानी इलाकों में बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सोमवार तक बारिश के साथ ही बर्फबारी होती रहेगी.

Himachal Pradesh Weather : हिमाचल में भी बर्फबारी के साथ बारिश की उम्मीद

हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों तक बारिश होने के साथ बर्फबारी होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार आज और कल राज्य में कांगड़ा, कुल्लू और चंबा सहित कई जिलों में आंधी चलने, बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावनाएं है. आज लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी वहीं कल मंडी में भारी बारिश हो सकती है. इनके अलावा राजधानी शिमला सहित कुफरी, मनाली, सोलांग वैली, नारकंडा और सिस्सू जिले में हलकी बर्फबारी के साथ ही बारिश होगी.

मौसम विभाग ने ये भी बताया है की चंबा, कुल्लू, कांगड़ा और किन्नौर जिलें में भारी बर्फबारी होने की संभावनाएं है. राज्य में लाहौल- स्पीति स्थित ताबो सबसे ठंडा इलाका था. गौरतलब है की ताबो में तापमान शून्य से नीचे 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वही ऊना सबसे गर्म रहा, वहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Jharkhand Weather : झारखंड में गर्मी करेगी परेशान

झारखंड में मौसम के तेवर अलग है. मौसम वभाग ने राज्य में अगले कुछ दिनों तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार धनबाद, गढ़वा, बोकारो, पलामू सहित कई जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुँच सकता है. गुरूवार को राज्य में पलामू सबसे गर्म रहा जिसका तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक, 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के रांची केंद्र के अनुसार, राज्य के अधिकतर जिलों में तापमान बढ़ने वाला है. ऐसे में लोगों को हीट वेव से बचने की तैयारी करने की भी सलाह दी है.

मौसम की ऐसी ही खबरों के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करना ना भूलें