शिव भक्तों के लिए मध्य प्रदेश सरकार गुरुवार से एक बड़ी सुविधा शुरू करने जा रही है। पीएम श्री पर्यटन हेलिकॉप्टर सेवा के माध्यम से अब भक्त केवल तीन घंटे में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर और ओंकारेश्वर के ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। यह व्यवस्था विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए बेहद लाभकारी होगी, जो किसी कारण से लंबी यात्रा नहीं कर पाते या सीमित समय में दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन की इच्छा रखते हैं। इससे न केवल प्रदेशवासियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी यह सेवा आकर्षित करेगी।
20 नवंबर से इंदौर–उज्जैन–ओंकारेश्वर के लिए हवाई सेवा शुरू
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर्यटन सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी दिशा में उन्होंने पीएम श्री पर्यटन हेलिकॉप्टर सेवा योजना की शुरुआत की है। यह सेवा पर्यटन निगम द्वारा तीन प्रमुख सेक्टरों में चलाई जा रही है। पहले चरण में 20 नवंबर से इंदौर–उज्जैन–ओंकारेश्वर के बीच हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है। हालांकि प्रारंभिक दिन यानी पहले दिन केवल इंदौर और उज्जैन के बीच ही उड़ान संचालित होगी। इसके बाद जल्द ही तीनों शहरों के बीच नियमित रूप से यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। सेवा का शेड्यूल ऐसा रखा गया है कि बुधवार और गुरुवार छोड़कर सप्ताह के बाकी पाँच दिनों में उड़ानें संचालित होंगी। 6-सीटर हेलिकॉप्टर में यात्रा के लिए यात्रियों को 5000 से 6500 रुपये तक का किराया देना होगा, जो अलग-अलग सेक्टर के अनुसार तय होगा।
ऑनलाइन टिकट की सुविधा
हेलिकॉप्टर सेवा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को किसी भी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है। यात्री घर बैठे ही फ्लाइट शेड्यूल देख सकते हैं और टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए दो वेबसाइट उपलब्ध कराई गई हैं—
• https//www.flyola.in
• httpsÑ//air.irctc.co.in/flyola
इन प्लेटफॉर्म पर बुकिंग से लेकर यात्रा संबंधित सभी जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। यह सुविधा विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी है जो दूरदराज से आते हैं या पहले से अपनी यात्रा की उचित योजना बनाना चाहते हैं।
सेवा संचालन के लिए उज्जैन पुलिस लाइन हेलीपैड को मंजूरी
सेवा को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए प्रशासन ने आवश्यक इंतज़ाम कर दिए हैं। उज्जैन के कलेक्टर रौशनकुमार सिंह ने बताया कि हेलिकॉप्टर सेवा संचालन के लिए उज्जैन पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड को आधिकारिक मंजूरी प्रदान की गई है। कलेक्टर के अनुसार, श्रद्धालु न्यूनतम समय में इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर पहुँच सकेंगे, जिससे धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलेगी और तीर्थ क्षेत्रों में आने वाले भक्तों की संख्या में भी वृद्धि होगी। यह कदम प्रदेश में आध्यात्मिक पर्यटन को नई उंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।










