महंगाई का बड़ा झटका, अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, नए भाव आज से लागू, जानिए कितना हुआ इजाफा

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 3, 2023

नई दिल्ली। अभी कुछ दिनों पहले ही बजट पेश हुआ है, जिसमें लोगों को कई उम्मीदें थी। बजट के तुरंत बाद जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। देश की बड़ी डेयरी कंपनी अमूल की ओर से दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। दूध के बढ़े हुए दाम आज यानी 3 फरवरी से ही लागू होंगे।

अब फुल क्रीम दूध 63 रुपये की जगह 66 रुपये प्रति लीटर पर दिया जाएगा। भैंस के दूध की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा करते हुए 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। इससे पहले जब मदर डेयरी ने दिसंबर में दूध की कीमतों में इजाफा किया था, तब अमूल ने कहा था कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है।

महंगाई का बड़ा झटका, अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, नए भाव आज से लागू, जानिए कितना हुआ इजाफा

Also Read – Breaking News : इंटरनेट की गति तेज करने को लेकर सरकार ने तय की ब्रॉडबैंड की न्यूनतम स्पीड

इतना ही नहीं दूध के अलावा अमूल दही और अन्य उप-उत्पादों के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी है। अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा। जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए चुकाना होगा। भैंस का A2 दूध अब 70 रुपए प्रति किलो में मिलेगा। नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।