धनवंतरी ड्राईव इन कोविड टेस्ट के दोनों सेंटरों पर 996 व्यक्तियो ने कराया अपना टेस्ट

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 6, 2021

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम द्वारा शहर में नागरिकों की सुविधा हेतु स्थापित किए गए ड्राइव इन कोविड-19 टेस्ट हेतु दशहरा मैदान में संपूर्ण सोडाणी डायग्नोस्टिक क्लीनिक और नेहरू स्टेडियम में सेंट्रल लैब के सहयोग से सेंटर मैं आने वाले शहर के नागरिको को बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला, आज दशहरा मैदान में 736 व नेहरू स्टेडियम में 260 सहीत धनवंतरी ड्राईव इन कोविड टेस्ट सेंटर में आज दोनों सेंटरों पर कुल 996 व्यक्तियों ने अपने वाहन से बिना उतरे ही केाविड टेस्ट कराये गये।

आयुक्त पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि यदि उन्हे किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं तो वह तत्काल जांच करा वे ताकि कोरोना संक्रमण होने की स्थिति मैं यथा समय उसका इलाज कराया जा सके, इस हेतु जांच के लिए शहर में दशहरा मैदान में संपूर्ण सोडाणी डायग्नोस्टिक क्लिनिक एवं नेहरू स्टेडियम में सेंट्रल लैब द्वारा धनवंतरी ड्राइव इन कोविड-19 सेंटर में कोविड-19 टेस्ट करवाने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त नंबर के आधार पर ही उपरोक्त सेंटरों पर कोविड-19 का टेस्ट किया जा रहा है, नागरिकों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान एवं सेंटर पर टेस्ट के पश्चात भी भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है। टू व्हीलर वाहन में आने वालों के लिए पूरे ग्राउंड में सेट बनाया गया है जिससे कि उन्हें गर्मी में छाया प्राप्त हो तथा पीने के पानी भी उपलब्ध है, विकलांग व्यक्ति के आने पर उनके लिए ई-रिक्शा उपलब्ध रहेगी जिसमें बैठकर वह जांच हेतु सैंपल दे रहे है।