धमाके से दहला कर्नाटक का शिमोगा, 8 की मौत

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 22, 2021

शिमोगा : कर्नाटक के शिमोगा जिले में गुरुवार की देर रात भयानक विस्फोट हुआ जिसके चलते 8 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि डाइनामाइट ले जा रहे ट्रक में अचानक धमाका होने से यह घटना हुई है।


https://twitter.com/beingchandusonu/status/1352314661719445506

रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के क्षेत्र में भी इसके झटके महसूस किए गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई। धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, “जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में धमाका हुआ।” उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या 8 है अभी आगे और बढ़ सकती है। आपको बता दे कि  इस भयानक हादसे को लेकर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर दुःख जताया है। गौरतलब है कि शिमोगा कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा का गृह जनपद है।