1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों-पेंशनर्स को लगेगा झटका, जुलाई 2025 में इतना बढ़ेगा डीए! कम रहेगी वृद्धि दर, जानें कारण

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: April 22, 2025
DA Hike

DA Hike : केंद्र सरकार के कर्मचारियों को राहत देते हुए उनके महगाई भत्ते में वृद्धि की गई थी। पिछले महीने करीब 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को दो प्रतिशत से बढ़ाया गया था। जिसके साथ ही महंगाई भत्ता बढ़ाकर 55 प्रतिशत हो गए हैं। अब जुलाई 2025 में एक बार फिर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जानी है।

DA से पिछले महीने में सबसे कम बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं अब कैलेंडर ईयर 2025 के लिए महंगाई में पिछले 3 महीने में और गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो आगे आने वाले DA संशोधन में केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में दो प्रतिशत से कम बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। दरअसल 78 महीने में यह पहला मौका था। जब महंगाई भत्ते में केवल दो प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इससे पहले महंगाई भत्ते में लगातार तीन से चार प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी।

महंगाई भत्ते संशोधन की दर दो फीसद या इससे कम

केंद्र सरकार के करोड़ों कर्मचारी और पेंशन भोगियों को इस महंगाई भत्ते से निराशा मिली है। जुलाई से दिसंबर 2025 के लिए साइकिल में महंगाई भत्ते में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे कर्मचारियों को एक बार फिर से झटका लग सकता है। दरअसल पहले 3 महीने में महंगाई में और गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले महंगाई भत्ते संशोधन की दर दो फीसद या इससे कम रह सकती है। तकनीकी रूप से यह सातवें वेतन आयोग के अंतिम DA संशोधन होंगे, जो 31 दिसंबर को अपना 10 साल का कार्यकाल पूरा कर लेंगे।

क्या है DA

इसके बाद आठवीं वेतन आयोग को लागू किया जा सकता है। दरअसल इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा आठवीं वेतन आयोग की गठन की तैयारी शुरू कर दी गई है। DA एक प्रकार का कॉस्ट ऑफ लिविंग एडजस्टमेंट है, जो केंद्र राज्य सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बढ़ती महंगाई के प्रभाव को कम करने के लिए देती है। महंगाई भत्ते को साल में दो बार संशोधित किया जाता है।

पिछले 4 महीने से गिरावट जारी

जनवरी और जून साइकिल सहित जुलाई से दिसंबर साइकिल के लिए महंगाई भत्ते को बढ़ाया और घटाया जाता है। एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े के आधार पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होती है। बता दे कि अगर महंगाई की दर कम होती है तो महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की दर भी कम हो जाती है। अभी एआईसीपीआई आंकड़े में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले 4 महीने से यह गिरावट जारी है और अगर यह ऐसा ही रहता है तो यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कर्मचारियों और रिटायर्ड लोगों को दो फिर सबसे कम दिए बढ़ोतरी का लाभ दिया जाए।

फरवरी 2025 की एयर इन्फ्लेशन घटकर 2.59 हो गई है जबकि फरवरी 2024 में यह 4.90 थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि देश में ओवरऑल मुद्रास्फीति की स्थिति को देखते हुए मार्च और अप्रैल में महंगाई में और अधिक गिरावट आ सकती है। जिसके साथ इसका झटका केंद्रीय कर्मचारियों को उठाना पड़ सकता है। आगामी जुलाई के महंगाई भत्ते संशोधन के लिए उनके महंगाई भत्ते में न्यूनतम दो प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।