Indore News : नगर निगम की जांच रिपोर्ट में 6 और मस्टर कर्मी दोषी करार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 9, 2021

इंदौर : निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि आज उन्हें अपर आयुक्त श्री एस कृष्ण चैतन्य द्वारा जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। श्रीमती पाल ने बताया कि जांच में नगर निगम के 6 और मास्टर कर्मी दोषी पाए गए हैं जिनकी लापरवाही और भिक्षुकों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने के कारण नगर निगम की छवि धूमिल हुई है । इन सभी 6 मस्टर कर्मियों की सेवाएं समाप्त की जाएंगी।

श्रीमती पाल ने बताया कि जांच में उपायुक्त श्री सोलंकी को भी दोषी पाया गया है। उन्होंने बताया कि श्री सोलंकी की लापरवाही के कारण बिना किसी सक्षम स्वीकृति के वृद्ध भिक्षुकों को रैन बसेरा पहुचाने के बजाए शहर से बाहर ले जाया गया। श्रीमती पाल ने बताया कि सोलंकी के खिलाफ विभागीय जांच (डीई) की जाएगी।

– जांच में दोषी पाए गए 06 मस्टर कर्मचारियों के नाम
जितेंद्र तिवारी
अनिकेत करोने
राज परमार
गजानंद महेश्वरी
राजेश चौहान
सुनील सुरागे