यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 40 की मौत

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 11, 2021

उत्तर प्रदेश : प्रदेश में जारी बारिश के बीच यूपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश के कई जिलों में कुल 40 लोगों की मौत हो गई है।


बताया जा रहा है कानपुर व आसपास के जिलों में 18, प्रयागराज में 13, कौशाम्बी में तीन, प्रतापगढ़ में एक, आगरा में तीन और वाराणसी व रायबरेली जिले में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई। आकाशीय बिजली गिरने से कई लोग घायल भी हुए हैं।

सबसे ज्यादा नुकसान कानपुर मंडल में हुआ है। कानपुर देहात में भोगनीपुर तहसील के अलग-अलग गांवों में पांच, घाटमपुर में एक, फतेहपुर जिले में सात और हमीरपुर के ऊपरी ग्राम में दो लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं घाटमपुर में 38 मवेशियों की मौत भी बिजली गिराने से   हुई है।

वहीँ दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की तहसील कोरांव, बारा, करछना और सोरांव में आकाशीय बिजली गिरने की घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को नियमानुसार अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिले प्रयागराज की तहसील फूलपुर और सोरांव में आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।