सोनागिरी में 120 ऑक्सीजन बिस्तर वाला अस्पताल होगा शुरू

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 24, 2021

भोपाल : चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज सोनागिरी स्थित बीमा अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि यहाँ कोरोना मरीजों के लिये उपचार की तत्काल व्यवस्था शुरू की जाये। इसके शुरू होने से 120 ऑक्सीजन युक्त बेड का लाभ कोरोना मरीजों को दिया जा सकेगा। इस दौरान कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया और आराधना अस्पताल के डॉ. संजय गुप्ता मौजूद थे। डॉ. गुप्ता इस अस्पताल से संबद्ध रहेंगे। इनके सहयोग से मरीजों को लाभ प्राप्त होगा।

मंत्री श्री सारंग को भोपाल में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कोविड सेंटर के निर्माण और भोपाल के अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। वे इसके लिये सतत प्रयासरत रहते हैं। इसी के मद्देनजर आज रात उन्होंने सोनागिरी स्थित इस अस्पताल का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इसे कोरोना मरीजों के लिये कल से ही शुरू करने के निर्देश दिये।

इसके शुरू हो जाने से कोरोना मरीजों को राहत मिलेगी। साथ ही इस अस्पताल में सभी 120 बेड ऑक्सीजन युक्त रहेंगे। इससे कोरोना मरीजों के इलाज में लाभ पहुँच सकेगा।