मुरैना में जहरीली शराब से 11 की मौत, सस्पेंड हुआ थानेदार

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 12, 2021
alcohol

मध्यप्रदेश के मुरैना से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं बताया जा रहा है कि मुरैना में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है। जिनकी मौत हुई है उनमें अलग अलग इलाकों के लोग शामिल है। दरअसल, सुमावली थाना इलाके के पहावली गांव में 3 और बागचीनी इलाके के मानपुर गांव में 7 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है।


जानकारी के मुताबिक, इनके अलावा 7 बीमार है, जिसमें से एक ही हालत गंभीर है। जिसके बाद उसे ग्वालियर भेजा गया है। इस घटना को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि मुरैना की घटना बहुत ही ज़्यादा दुखद है। थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं और अलग से एक जांच दल भी जा रहा है। कोई भी दोषी होगा कितना भी बड़ा हो बख्शा नहीं जाएगा।

इसके अलावा इस हादसे को लेकर कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि गाढ़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा, सब दिखावटी व गुमराह करने वाली बाते? भाजपा सरकार में माफ़ियाओ के हौसले बुलंद, सारी कार्यवाही दिखावटी, बड़े माफिया अभी भी निर्भीक होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे है।

PFन माफ़ियाओ को हमने नेस्तनाबूद किया था वो भाजपा सरकार आते ही फिर मैदान में। शराब माफ़ियाओ का क़हर जारी, उज्जैन में 16 जान लेने के बाद अब मुरैना में शराब माफ़ियाओ ने 10 के क़रीब लोगों की जाने ली। शिवराज जी, शराब माफ़िया आख़िर कब तक यूं ही लोगों की जान लेते रहेंगे ? सरकार बीमार लोगों का समुचित इलाज करवाये और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करे।