शॉपर स्टॉप द्वारा मिक्स कचरा करने पर 10000 स्पार्ट फाइन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 25, 2020

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई एवं दरोगा को निर्देशित किया गया कि गीला और सूखा कचरा किसी भी परिस्थिति में मिक्स ना हो अगर कचरा मिक्स पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही किसी फर्म या संतान या नागरिकों द्वारा गीला सूखा कचरा मिक्स पाए जाने पर स्पोर्ट फाइन करने के भी निर्देश दिए गये।

इसी क्रम में आज सुबह झोंन क्रमांक 09 वार्ड क्रमांक 44 के नये बसेरे इलाके में स्वास्थ अधिकारी राजेश जायसवाल सी एस आई आशीष कापसे एवं एन जी ओ टीम द्वारा निरक्षण करने पर लगभग 1 गाड़ी मिक्स कचरा पाया गया। कचरा देख स्वास्थ अधिकारी ने सहायक सी एस आई अनुज जैन एवं वार्ड दरोगा को पॉइंट पर बुलाया ।

शॉपर स्टॉप द्वारा मिक्स कचरा करने पर 10000 स्पार्ट फाइन

दरोगा द्वारा कर्मचारी की मदद से जब कचरे में एविडेंस ढूंढे गए तो पास ही स्थित शॉपर्स स्टॉप मॉल के बिल एवं मॉल में कर्मचारियों द्वारा उपयोग किये गए हैंड ग्लब्स मास्क आदि पाए गए। जिसके बाद स्वास्थ अधिकारी ने सी एस आई को हैवी स्पॉट फाइन करने के निर्देश दिए।

मॉल के खुलने का टाइम 12 बजे था स्वास्थ की टीम द्वारा 12 बजे मॉल में जाके जब कार्यवाही की गई तब पहले तो मॉल के मैनेजर द्वारा साफ नकारा गया कि यह कचरा उनकी मॉल का नही है। लेकिन जब सी एस आई आशीष कापसे एवं सहायक सी एस आई अनुज जैन द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई एवं हाउस कीपिंग के पूरे स्टाफ को बुला कर पूछा गया तब स्टाफ ने कबूला की कचरा मिक्स होने के कारण यह कचरा वहा फेखा गया था। तब सी एस आई आशीष कापसे द्वारा 10000 रुपये का स्पॉट फाइन किया गया। एवं भविष्य में ऐसा न करने की समझाइश दी गई।