Ujjain News : 100 करोड़ की सरकारी जमीन अतिक्रमण से मुक्त

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 13, 2022

उज्जैन : बड़नगर स्थित शासकीय भूमि रकबा 5 .737 हेक्टेयर लगभग 27 बीघा जमीन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 100 करोड़ है पर से अतिक्रमण हटाते हुए शासन के पक्ष में कब्जा ले लिया गया है। उक्त भूमि पूर्व में सक्षम न्यायालय के द्वारा शासकीय घोषित की गई थी।

आज उक्त भूमि पर से कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर एसडीएम सुश्री निधि सिंह, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री रविंद्र बोयट न, तहसीलदार श्री राधेश्याम पाटीदार, दिवाकर सुलिया थाना प्रभारी श्री मनीष मिश्रा एवं नगर पालिका अधिकारी श्री संदेश शर्मा की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाते हुए कब्जा लिया गया।

उल्लेखनीय है इस जमीन पर राजेश ओरा निवासी बड़नगर द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया था तथा बार-बार समझाईश देने के बाद भी कब्जा नहीं हटा रहा था। उक्त भूमि पर बच्छराज जिनिंग फैक्ट्री के गोडाउन थे। जिन को हटाने के भी निर्देश जारी किए गए थे। राजस्व व पुलिस अमले द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए एक अरब से अधिक कीमत की जमीन को कब्जे में ले लिया गया है।