राममय हुईं सीमा हैदर, भक्ति में लीन होकर सुनाया यह खूबसूरत भजन

Suruchi
Published:

राम मंदिर को लेकर देश भर में धूम है। हर किसी के जुबान पर रामलला का जिक्र है। देश भर के लोग राम मय होकर भक्ति के साथ भजन-कीर्तन कर रहें है। इस बीच सीमा हैदर राम मंदिर के माहौल में पूरी तरह डूब गई हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह राम भजन के रंग में रंगी हुई नजर आ रहीं हैं। वह इस वीडियो में स्वाति मिश्रा का भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी गा रही हैं।

आपको बता दें इससे पहले भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सीमा का एक बेटा हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा था। इसमें सचिन और सीमा भी भक्ति में डूबे दिख रहे थे। वीडियो में उनके वकील एपी सिंह भी नजर आ रहे हैं। ये वीडियो  जो वायरल हो रहा है,उसमें सीमा हाथ जोड़कर भजन गाने में डूबी हुई हैं।

बतातें चलें हाल ही में सीमा हैदर ने भी अयोध्या जाने की इच्छा जताई थी। उन्होंने तो यह भी कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद वह जरूर भगवान राम के दर्शन करने पहुंचेगी। राम मंदिर को लेकर सीमा हैदर पूरे परिवार के साथ भक्ति भाव में जुट चुकीं है। वह घर-घर जाकर पीले चावल लोगों के बीच बांट रही हैं