भारत में इस साल तीन और नई अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धाएं होगी

Suruchi
Published on:

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने तारीख तय कर कैलेंडर में शामिल कर लिया तो इस साल भारत में 5 के बजाय 8 अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धाएं होगी, भारतीय बैडमिंटन संगठन महासचिव संजय मिश्रा ने स्मैश को बताया कि विश्व बैडमिंटन महासंघ ने हमारे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं, सितम्बर में रायपुर छत्तीसगढ़ और नागपुर महाराष्ट्र में भारत अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा एवं हैदराबाद में भारत अंतरराष्ट्रीय जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा होगी, अभी इन स्पर्धाओं को विश्व बैडमिंटन महासंघ के कैलेंडर में शामिल नहीं किया गया हैं, लेकिन ये जल्दी ही शामिल हो जाएगी।

इन स्पर्धाओं के आयोजन का उद्देश्य हमारे उभरते खिलाड़ियों को अपने ही देश में अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा अनुभव दिलाना और उनकी विश्व रैंकिंग में सुधार के अवसर भारत में ही उपलब्ध कराना हैं, एशियाई खेल के स्थगन की तारीख के समय में स्पर्धाएं भारत में हो सकती हैं, जनवरी में भारत में विश्व सुपर टूर की तीन बैडमिंटन स्पर्धा हो चुकी हैं, नईदिल्ली में योनेक्स सनराइज भारतीय खुली सुपर-500, लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया अंतरराष्ट्रीय सुपर-300और भुवनेश्वर में ओडिशा खुली सुपर -100 बैडमिंटन स्पर्धा हुई जिससे भारतीय खिलाडियों को किसी फायदा मिला।

Read More : IIFA में Pankaj Tripathi की एकलौती बेटी ने सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस को किया फेल, सामने आया खूबसूरत अंदाज

30अगस्त से 4सितम्बर तक पुणे में भारत जूनियर अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री बैडमिंटन स्पर्धा हैं जो हर साल होती हैं, कोरोना काल में नहीं हो सकी, इस स्पर्धा के तुरंत बाद ही सितम्बर में हैदराबाद में भारत जूनियर अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा प्रस्तावित है, इंफोसिस फाउंडेशन इंडिया अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा बैंगलुरु में 11से 16अक्टूबर तक होगी,यह स्पर्धा पिछले साल भी बैंगलुरु में ही हुई है, भारतीय बैडमिंटन संगठन सह सचिव और स्पर्धा समिति संयोजक ओमार रशीद ने बताया कि 26से 30 सितम्बर तक गुवाहाटी असम में दक्षिण एशियाई 21वर्ष आयु बैडमिंटन स्पर्धा भी होगी।

गुवाहाटी में 2 से 5 जुलाई तक अखिल भारतीय अंतर संस्थान बैडमिंटन स्पर्धा और 21से 27अगस्त तक अखिल भारतीय जूनियर 19वर्ष आयु रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा भी हैं भारतीय बैडमिंटन संगठन ने वर्ष 2022-23 के वार्षिक कैलेंडर को अंतिम रूप दे दिया है, अखिल भारतीय मिनी 13 वर्ष आयु रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा 19से 25 जून तक हैदराबाद (चेतन आनंद बैडमिंटन एकेडमी)के बाद 28जून से 4 जुलाई को मोहाली पंजाब में हैं।

Read More : World Food Safety Day : ईट राइट चैलेंज में Indore ने हासिल किया पहला पुरस्कार

फिर अखिल भारतीय जूनियर 19वर्ष आयु रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धाएं होगी, निवृत्त भारतीय मुख्य जूनियर प्रशिक्षक और स्पर्धा सचिव संजीव सचदेव ने बताया कि 29वीं कृष्णा खेतान स्मृति जूनियर 19वर्ष आयु बैडमिंटन स्पर्धा पंचकुला हरियाणा में ताऊ देवीलाल खेल परिसर के इनडोर स्टेडियम में 7 से 13 जुलाई तक होगी, 4 लाख रुपए इनामी राशि इस स्पर्धा के लिए प्रविष्टियां 15 जून तक देना हैं, फिर गोआ में 15 से 21जुलाई तक 19 वर्ष आयु और 23से 30जुलाई तक 17 वर्ष आयु की अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा होगी।

एच एस प्रणोय और साइना नेहवाल इंडोनेशिया मास्टर्स स्पर्धा से हटे भारत के एच एस प्रणोय और साइना नेहवाल -पारुपल्ली कश्यप दम्पत्ति इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर -500 बैडमिंटन स्पर्धा से हट गए हैं, जकार्ता इंडोनेशिया में 7 से 12 जून तक हो रही स्पर्धा में सिकी रेड्डी अपनी तकलीफ से उबर कर वापसी करेगी, अश्विनी पोनप्पा महिला युगल में सिकी रेड्डी के साथ खेलने से पहले भी सुमीत रेड्डी के साथ मिश्रित युगल के योग्यता चक्र में जापानी जोड़ी विरुद्ध खेलेगी, पुरुष एकल में विश्व नंबर 23एच एस प्रणोय और पारुपल्ली कश्यप के हटने से लक्ष्य सेन और समीर वर्मा की ही भारतीय चुनौती रही हैं, सौरभ वर्मा पहले ही नाम वापसी कर चुके है।

विश्व नंबर 9 लक्ष्य सेन 8जून को डेनमार्क के 36 वर्षीय हेंस क्रिस्टेन सोलबर्ग विट्टिंघुस से पहले दौर में खेलेंगे, अब तक हुए दोनों मुकाबले में लक्ष्य, हेंस से तीन-तीन गेमों में हारे हैं, दोनों मुकाबले 2020 में हुए हैं, आल इंग्लैंड उपविजेता लक्ष्य को उम्मीद है कि इस बार जीत उनकी होगी, विश्व नंबर 28 समीर वर्मा का पहले दौर में मुकाबला क्वालिफायर फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव या इंडोनेशिया के चिको औरा दवी वार्दोयो से हो सकता है।

महिला एकल मुख्य चक्र में पी वी सिंधु अकेली भारतीय खिलाड़ी हैं, चौथे क्रम की सिंधु पहले दौर में डेनमार्क की लिने क्रिस्टोफेर्सेन से खेलेगी जिन्हें सिंधु अब तक हुए तीनों मुकाबले में सीधे दो-दो गेम में 2021में हरा चुकी हैं,आकर्षी कश्यप ने विश्व नंबर 229 थाईलैंड की सिरादा रून्गपि बून्सोपित को योग्यता चक्र में हराया तो मुख्य चक्र के पहले दौर में अमेरिका की बेइवेन झांग से खेलेगी उन्नति और तस्नीम फाइनल में चौथे खेलो इंडिया युवा खेलों के बैडमिंटन में बालिका एकल फाइनल ओडिशा खुली सुपर -100स्पर्धा विजेता उन्नति हूडा और विश्व जूनियर नंबर एक तस्नीम मीर के बीच है, बालक एकल फाइनल दर्शन पुजारी और रित्विक संजीवि एस.के बीच हैं।

पंचकुला में उन्नति हूडा ने सेमीफाइनल में राजस्थान की साक्षी फोगाट को 21-17,21-15 से और क्वार्टर फाइनल में श्रेया लेले को 19-21 ,21-15, 21-18 से हराया, तस्नीम मीर, देविका सिहाग से 21-11,21-18 से जीती, सेमीफाइनल में दर्शन पुजारी ने मानव चौधरी को 21-17, 13-21, 23-21से और रित्विक ने सनीत डी एस को 21-15,21-13से हराया, क्वार्टर फाइनल में दर्शन के अलावा तीनों खिलाड़ी तीन-तीन गेमों में जीते, बैडमिंटन में तीन दिनों में सिर्फ 37 मैच ही हुए हैं, इंफोसिस इंडिया अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा विजेता अनुपमा उपाध्याय ने बताया कि थाईलैंड से लौटने के बाद ही उसको कोरोना हो गया।

जिस वजह से वे खेलो इंडिया युवा खेलों में हिस्सा नहीं ले सकी, उसने भारतीय बैडमिंटन संगठन और भारतीय खेल प्राधिकरण को इसकी सूचना दे दी थी,अब वे अगले माह कृष्णा खेतान स्मृति जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में खेलेगी
60 लाख इनामी बैडमिंटन लीग बैंगलुरु में बैंगलुरु में 1से 10 जुलाई को ग्रां प्री बैडमिंटन लीग ( GPBL) होगा, भारतीय बैडमिंटन सितारों पी वी सिंधु, किदांबी श्रीकांत, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी,एच एस प्रणोय और अश्विनी पोनप्पा की मौजूदगी में 4जून को इसकी अधिकृत घोषणा (लांचिंग) की गई कर्नाटक बैडमिंटन संगठन के तहत आयोजित इस बैडमिंटन लीग में 8 टीमें खेलेंगी।

60 लाख इनामी राशि में से विजेता टीम को 24लाख, उपविजेता टीम को 12लाख रुपए मिलेंगे, सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 6-6 लाख , पांचवें स्थान वाली टीम को 4लाख रुपए मिलेंगे, आखिरी तीन स्थानों पर रहनेवाली टीम को क्रमश 3,2और 1लाख रुपए मिलेंगे,अगले सप्ताह खिलाड़ियों की खरीदी पूरे देश से रजिस्टर्ड हुए खिलाड़ियों में से होगी, फ्रेंचाइजी टीमें भारतीय सितारे खिलाड़ियों की ही हैं, बैंगलुरु लायन पी वी सिंधु की है मैंगलोर शार्कस किदांबी श्रीकांत की, के जी एफ वोल्वेस एच एस प्रणोय, मलन्ड फाल्कोन्स चिराग शेट्टी की, मैसूर पैंथर्स सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी कोदागु टाइगर्स अश्विनी पोनप्पा की हैं।

बांदिपुर तुस्केर्स ज्वाला गुट्टा और मांड्या बुल्स बी.साईंप्रणीत की है, पूर्व राष्ट्रीय विजेता अरविंद भट लीग निदेशक एवं प्रशांत रेड्डी लीग आयुक्त और कार्यपालन अधिकारी (CEO)है, में सभी एवं कर्नाटक बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष मनोज कुमार और सचिव भी एल आर राजेश भी मौजूद थे, विश्व थामस कप विजेता भारतीय टीम खिलाड़ियों, प्रशिक्षक विमलकुमार और डी के सेन , पूर्व विश्व विजेता पी वी सिंधु का सम्मान भी किया गया।