IND vs SL: IND ने SL का किया सूपड़ा साफ, 16.5 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

Piru lal kumbhkaar
Published on:

IND vs SL: भारत और श्रीलंका की टीमें हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का आखिरी मुकाबला खेल रही थी। जिसे भारतीय टीम ने जीत(IND won) लिया और तीन मैचों की इस टी-20 श्रृंखला में भारत ने सारे मैच जीतकर क्लीन स्वीप कर लिया।

इस मुकाबले में श्री लंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाये इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 16.5 ओवर में 4 विकेट गवां कर 148 रन बना लिए और मुकाबला पूरी तरह से जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। और उसे पहले ओवर से ही झटके लगने शुरू हो गए थे। पहले ओवर में ही भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दनुश्का गुणाथिलका को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद दूसरे ओवर में भी श्री लंका ने पथुम निसंका का विकेट गंवा दिया। उन्हें इंदौर के युवा गेंदबाज आवेश खान ने वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच करवा पवेलियन वापस भेज दिया।

must read: Ukraine vs Russia big update: यूक्रेन का दावा, 26 हेलीकॉप्टर, 146 टैंक के साथ रूस को 4300 सैनिकों का हुआ नुकसान

इस प्रकार 10 ओवर तक श्री लंका की टीम अपने 4 विकेट खो चुकी थी और महज 43 रन ही बना पाई। 15 ओवर के बाद स्कोर 78 रन था जिसमें टीम ने 5 विकेट भी खो दिए थे।

लेकिन अंतिम बचे 5 ओवर में कप्तान दसुन शनाका और चमिका ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने छठे विकेट के लिए महज 47 बॉल पर 86 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जिसकी बदौलत 15 ओवर में 78 रन बनाने वाली टीम महज बचे हुए 5 ओवर में ही 146 रन के चुनौती पूर्ण स्कोर तक पहुँच गई। इस दौरान दसुन शनाका ने 29 गेंदों पर अर्धशतक भी पूरा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और संजू सैमसन ने पारी की शरुआत की। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। और वे 9 गेंद में 5 रन बना कर आउट हो गए।

इसके बाद जबरदस्त फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने क्रीज पर आये। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपना कमाल दिखा दिया। अय्यर ने 29 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के लगाकर अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। श्री लंका के खिलाफ खेले गए तीनों टी20 मुकाबलों में श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने कुल 45 बॉल पर नाबाद 73 रन बनाएं।