IND vs AUS WTC Final: जानिए कौन है केएस भरत? जिन्हें ईशान किशन की जगह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिला है मौका

Deepak Meena
Published on:

IND vs AUS WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है, जहां पहले टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही हैं। जीरो रन पर ही शार्दुल ठाकुर ने उस्मान ख्वाजा को चलता किया। भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

इनमें सबसे ज्यादा चर्चाओं में नाम है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आने वाले के केएस भरत का। गौरतलब है कि लंबे समय से ईशान किशन का नाम चर्चाओं में बना हुआ था। लेकिन जब playing11 मैदान पर पहुंची तो भरत को देखकर सभी हैरान रह गए। भरत भारतीय टीम के एक युवा खिलाड़ी है, जिन्हें इतना बड़ा मौका भारतीय टीम की तरफ से मिला है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को विकेटकीपिंग करता हुआ देख। अब लोगों के मन में इस खिलाड़ी को लेकर जानने की उत्सुकता पैदा हो गई है, तो चलो आपको बताते हैं कि इस खिलाड़ी के क्रिकेट करियर की शुरुआत कहां से हुई है। केएस भरत का जन्म 3 अक्टूबर 1993 को रामचंद्रपूरम, आंध्र प्रदेश में हुआ, जिन्हें आज कोना श्रीकर भरत (Kona Srikar Bharat) केएस भरत (KS Bharat) के नाम से जानते है।

भरत आंध्र प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, जहां वे टीम में बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में मौजूद रहते हैं। इस युवा खिलाड़ी ने साल 2015 में, रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाया था इतना बड़ा कारनामा करने वाले वे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे। इस शानदार पारी की बदौलत भरत चर्चाओं में आ गए थे। इतना ही नहीं आईपीएल में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने का मौका भी मिला।

केएस भरत ने साल 2012 में आंध्र के लिए तमिलनाडु के खिलाफ बैंगलोर में लिस्ट ए में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने साल 2013 में केरल के खिलाफ करियर का पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला। इसी साल उन्होंने T20 में अपना डेब्यू किया। साल 2018 में, भरत को दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू टीम में शामिल किया गया था। साल 2019 में उन्हें बांग्लादेश के लिए खेलने का मौका मिला रिद्धिमान शाह के कवर के रूप में। भारत को 2015 आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खरीदा गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

इस दौरान ऑक्शन में उन पर 10 लाख रुपए की बोली लगी थी। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला। इतना ही नहीं 2018 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 2 करोड़ रुपए में एक बार फिर खरीदा गया। लेकिन आज भारत को अपने करियर का सबसे बड़ा मौका मिला है और उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिला है।