मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में मिलेगा 10 लाख रुपये तक का फायदा, जानिए प्रोसेस

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 10, 2023

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देशभर में कई महत्वकांक्षी योजना शुरू की गई है। इस योजनाओं से लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। ऐसे में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ऐसी योजना के बारे में बता रहे हैं जिससे लोग अपने बिजनेस की शुरुआत कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है। जिसमें हितग्राहियों को 10 लाख रुपए का लोन दिया जाता है।

इस लोन को चुकाने के बाद उन्हें फिर से इससे अधिक का लोन देते हैं। ऐसे में कोई भी व्यक्ति अपने बिजनेस को बढ़ा सकता है। आखिरकार इस योजना के तहत क्या शर्ते रखी गई है विस्तार से जानते हैं। मोदी सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक महत्वकांक्षी योजना है। इस स्कीम के तहत अलग-अलग कैटेगरी के लिहाज से लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत लोगों को 3 कैटेगरी में लोन मिलता है। वही इस तीनों केटेगरी के तहत अलग-अलग सुविधा भी दी जा रही है।

ऐसे और इतना मिलेगा लोन
बता दें कि इस योजना की शुरुआत केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा 8 अप्रैल 2015 को की गई। इस योजना के तहत लोगों को बिजनेस करने के लिए लोन दिया जाता है। इसमें 50000 रुपए तक का लोन मिलता है। इसके अलावा शिशु के तहत 50000 रुपए से 500000 रुपए तक का लोन उपलब्ध करवाया जाता है। वही 500000 से अधिक लोन अमाउंट के लिए तरुण को चुना चुना जाता है। इसके बाद 500000 रुपए से 1000000 रुपए का लोन उपलब्ध करवाते हैं।

Also Read –

इस योजना के जरिए लोग अपने बिजनेस को और मजबूत बना सकते हैं। वही छोटे कारोबारी अपने वित्त संबंधी जरूरतों को पूरा भी कर सकते हैं ।इसके साथ ही अमाउंट से लोन अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया जा सकता है।