Nick Jonas के लाइव कॉन्सर्ट में फीमेल फैन ने कर दी ऐसी हरकत, फिर प्रियंका चोपड़ा ने कर दिया ये काम…..

हॉलीवुड और बॉलीवुड इंडस्ट्री दोनों में ही अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़ दिए हैं। आज पिगी चॉप्स को कौन नहीं जानता हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के मध्य काफी स्ट्रांग और शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है। प्रियंका और निक एक दूसरे पर प्यार लुटाने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक स्थल तक में दोनों एक दूजे के लिए अपना बेशुमार प्यार जाहिर करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो निक के एक लाइव कॉन्सर्ट का है। इस कॉन्सर्ट में निक की एक फीमेल फैन उनपर ब्रा फेंकने की कोशिश करती है। तभी प्रियंका उन्हें देख लेती हैं और फिर प्रियंका जो करती है उससे निक की फीमेल फैन खुद भी हैरान हो जाती है।
फीमेल फैन ने की ये हरकत
संबंधित खबरें -
#NickJonas fan goes crazy and tosses her bra at the singer; #PriyankaChopra picks up the undergarment and dances with it.. #Priyanka #PeeCee #Bollywood #FamilyJonas #JonasBrothers #Jonas #Hollywood #MissWorld2000 #Queen #PiggyChops #Nickyanka #NPglobaldomination #TheSkyIsPink pic.twitter.com/VAnAuPwYyj
— TENKAYA (@TenkayaOfficial) April 3, 2019
निक जोनस के इस लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में उनकी फीमेल फैन अपनी ब्रा फेंकने की कोशिश करती है। तभी वहां से कुछ ही दुरी पर गुजर रही प्रियंका चोपड़ा फैन के हाथ से ब्रा ले लेती हैं और अपनी पीठ पर लटकाकर आगे चल देती हैं। इस बीच प्रियंका हंसती हैं और वहां मौजूद तमाम फैंस भी हंसने लग जाते हैं।
2018 में निक और प्रियंका ने की शादी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस वर्ष 2018 में जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में शादी के बंधन में बंधे थे। हिंदू और क्रिश्चियन दोनों ही रीति-रिवाज से प्रियंका और निक का विवाह संपन्न हुआ था। इस ग्रैंड वेडिंग में दोनों ही कपल के नजदीकी दोस्त और क्लॉज फैमिली मेंबर ने शिरकत की थी। इसी के साथ इन दोनों ने ही शादी के बाद मुंबई और दिल्ली में बेहद ग्रैंड रिसेप्शन रखा था। जिसमे कई बड़े बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी।
सरोगेसी से बनें पैरेंट्स
यहां आपको बता दे कि प्रियंका और निक सरोगेसी के माध्यम से माता पिता बने हैं। उनकी बेटी का नाम मैरी मालती जोनस है। कुछ दिनों पूर्व ही एक्ट्रेस ने बेटी मैरी का चेहरा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिवील किया था। जिसके साथ ही सोशल मीडिया पर प्रियंका और निक के बेटी की पहली झलक की तस्वीर जमकर वायरल हुई थी।