सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का सबसे पसंदीदा किड्स सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 का शनिवार को फिनाले हो गया. दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके इस सिंगिंग रियलिटी शो में जोधपुर मोहम्मद फैज विजेता बने.
फैज़ को विनर की ट्रॉफी के साथ साथ ही उन्हें 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला है। ग्रैंड फिनाले पहुंचे टॉप 6 फाइनलिस्ट में फैज ने मणि, आर्यानंदा, प्रांजल , ऋतुराज और सायिशा को हराकर जीत हासिल की है. मोहम्मद फैज इससे पहले साल 2018 में ‘लव मी इंडिया किड्स’ और ‘सारेगामापा लिटिल चैंपियन’ के उपविजेता रह चुके हैं.
सिंगिंग उन्हें विरासत में मिली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक16 फरवरी 2008 को जोधपुर में जन्मे मोहम्मद फैज को संगीत विरासत में मिला है. उनके नाना उस्ताद शकूर खान और दादा उस्ताद वसीर खान की संगत में उन्होंने बचपन से ही संगीत सीखना शुरू किया. फैज कहते हैं, ‘संगीत की धुन मेरे कानों में पहली बार बचपन में खेलते वक्त पड़ी. नानाजी और दादाजी की संगीत कक्षाओं से निकले इस संगीत को सुनकर मेरा झुकाव इस तरफ हुआ। मेरे नाना जी कहते थे, एक गाना सुनाने के बदले में 10 रुपये मिलेंगे. मैं रोज नए नए गाने याद करके उन्हें सुनता था और 10 रुपये मुझे मिलते। मुझे याद है मैंने नानाजी को ऋतिक रोशन की फिल्म ‘अग्निपथ’ का गीत ‘अभी मुझसे कहीं’ सबसे पहले सुनायाऔर इसके मुझे 10 रुपये मिले थे.
Also Read: एमपीसीए के अवार्ड सेरेमनी के दौरान सिंधिया और कैलाश का हुआ वीडियो वायरल
फैज़ बताते है कि ‘बचपन में मुझे रोते से चुप कराने के लिए मां गानों का सहारा लेती थीं। मेरी मां को मुझमें कृष्ण की छवि दिखती थी. मुझे भगवान कृष्ण से काफी लगाव रहा है. जन्माष्टमी महोत्सव में मैं कृष्ण बन भी चुका हूं. जोधपुर के एमएमएलजेडएल स्कूल में फैज नौवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं। शो के दौरान भी वह ऑनलाइन क्लासेस लेते रहे। फैज कहते हैं, ‘इस शो के दौरान मैंने अपने स्कूल के दोस्त को बहुत ही मिस किया. दोस्तों के बिना मेरी बहुत ही इमोशनल जर्नी रही है. जोधपुर जाने के बाद सबसे पहले मैं अपने स्कूल के दोस्तों से मिलूंगा.’