छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस एक ही नैया पर सवार, क्या OBC बनेगी बड़ा फैक्टर?

bhawna_ghamasan
Published on:

CG Election 2023: अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी को प्रदेश में 27 प्रतिशत आरक्षण देने और जातिगत जनगणना को लेकर पूरे देश में माहौल बना रही हैं कांग्रेस। वहीं, छत्तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज होने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच काटें की टक्कर देखने को मिल रही है।

आदिवासी बाहुल्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा का जोर अब ओबीसी वोटों को लेकर है और दोनों ही पार्टियों अपने-अपने हिसाब से दांव खेल रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण को चुनावी हथियार बना रहे हैं। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का ओबीसी चेहरा है। जिनके खिलाफ भाजपा ने अपने ओबीसी नेता और सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा हैं।

कांग्रेस 27 फीसदी आरक्षण को जिस तरह से निशाना बना रही है। यह बीजेपी के लिए चिंता खड़ी कर सकता है। छत्तीसगढ़ में ओबीसी समुदाय की आबादी 52 फसदी होने का दावा किया जा रहा है और उन्हें 14 फीसदी आरक्षण ही मिल रहा है। यही वजह थी कि भूपेश सरकार ने विधानसभा में ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करके आरक्षण संशोधन विधेयक पारित कराया, लेकिन राज्यपाल में मंजूरी नहीं मिल सकी।